ग्रैंड न्यूज, रायपुर। हिन्दी महिनों के अनुसार आज चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है, जिसे नववर्ष के रूप में जाना जाता है। मां दुर्गा की उपासना के 9 दिनों के व्रत का प्रारंभ भी आज से होता है, लेकिन इस बार भी कोरोना महामारी की वजह से राजधानी सहित पूरे प्रदेश के देवी मंदिरों में सन्नाटा पसरा हुआ है। राजधानी में 9 अप्रैल से लागू लाॅक डाउन फिलहाल 19 अप्रैल तक जारी रहेगा, वहीं परिस्थितियां अनुकूल नहीं हुईं तो लाॅक डाउन को आगे भी बढ़ाए जाने के संकेत दिए गए हैं। ऐसे में मंदिर के पट खुलने का सवाल ही नहीं उठता।
छत्तीसगढ़ में हालात किस कदर खराब हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में हर रोज 100 लोगों की मौत हो रही है। महामारी के खतरे की सीमा जहां 5 प्रतिशत बताई गई है, वह प्रदेश में 6 गुना ऊपर आ गया है, यानी 30 फीसदी पहुंच गया है। पूरा प्रदेश इन दिनों खतरे के साए में जीवन यापन करने के लिए मजबूर है।
बिगड़े हालात की वजह से ही प्रदेश की राजधानी से लेकर जिलों में लाॅक डाउन लगाया गया है। कुल 28 में से 20 जिलों में लाॅक डाउन की घोषणा हो चुकी है, जिसमें से 13 जिलों में लाॅक डाउन प्रभावी है। 4 जिलों में आज से प्रभावी हो जाएगा और शेष 3 जिलों में कल से लाॅक डाउन कर दिया जाएगा। इन सभी ेमें धमतरी एक ऐसा जिला है, जहां पर सबसे ज्यादा दिनों का लाॅक डाउन लगाया गया है।