ग्रैंड न्यूज, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए 200 बिस्तरों वाले कोविड-19 सेंटर का निर्माण प्रयास छात्रावास में किया गया है।
बिलासपुर के संवेदनशील कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर व्यवस्थित तरीके से इस कोविड सेंटर का निर्माण किया गया है।
इस मामले को लेकर कलेक्टर सारांश मित्तर ने चर्चा में बताया कि प्रयास छात्रावास में निर्मित या सेंटर स्थाई तौर पर काम करेगा। उन्होंने बताया कि यहां पर केवल उन मरीजों को दाखिल किया जाएगा, जो गंभीर नहीं हैं।
कलेक्टर मित्तर ने बताया कि यहां पर ऑक्सीजन की पर्याप्त सुविधा होगी इसके अलावा शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मरीजों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट की भी व्यवस्था विशेष तौर पर कराई जा रही है।
200 बिस्तरों वाले इस कोविड सेंटर को बुधवार से उपयोग में लाया जाएगा। बता दें कि प्रदेश की राजधानी रायपुर और सटे हुए दुर्ग व राजनांदगांव में जिस तरीके से कोरोना ने हाहाकार मचाया है, उसके मुकाबले न्यायधानी बिलासपुर की स्थिति कहीं ज्यादा बेहतर है।