ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और भाजपा की तेजतर्रार नेत्री सरोज पांडे भी कोरोना की चपेट में आ चुकी हैं। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी को साझा किया है।
सुश्री सरोज पांडे ने अपने बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर जब जांच कराया तो उनका रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया। उन्हें उपचार के लिए एम्स अस्पताल में दाखिल किया गया है।
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश की जनता से अपील की है कि जो लोग भी उनके संपर्क में हाल फिलहाल के दौरान आए हैं वे तत्काल या किसी तरह की परेशानी होने पर अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराएं।
इसके साथ ही सरोज पांडे ने उन सभी लोगों से आग्रह किया है जो लोग लगातार उनके संपर्क में थे। सुश्री पांडे ने कहां है कि कोरोनावायरस प्रदेश को बुरी तरह से अपनी चपेट में ले रखा है लिहाजा लापरवाही बरतने की बजाय सुरक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।
उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से यह भी कहा है कि ज्यादा बेहतर है कि वह तमाम लोग कुछ दिनों के लिए आइसोलेशन में चले जाएं ताकि यदि कोरोनावायरस के संक्रमण में वे हो तो उनके संपर्क में आकर दूसरे लोग भी बीमार ना पड़े।
कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण #COVID19 की जाँच कराई और मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के #Aiims में भर्ती किया गया है. जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें।
— Saroj Pandey (Modi Ka Parivar) (@SarojPandeyBJP) April 13, 2021