ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में 16 मार्च से लेकर 12 अप्रैल के बीच कोरोनावायरस ने पूरे प्रदेश में जिस तरीके से तांडव किया है उसका परिणाम है कि पूरा छत्तीसगढ़ एक बार फिर संक्रमण की जाल में बुरी तरह से फंस गया है।
महज 28 दिनों के प्रदेश में एक तरफ जहां नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख पहुंच गई है तो मौतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 12 अप्रैल को राजधानी में एक साथ इनका 51 लोगों की मौत दर्ज की गई है, तो पूरे प्रदेश में मौतों की संख्या 100 पार कर गई है।
छत्तीसगढ़ में स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित 12 जिलों में लॉकडाउन किया जा चुका है तो आज से पांच और जिलों में लॉक डाउन हो जाएगा। यह अपने आप में बड़ा सवाल है कि आखिर हम इस महामारी की बड़ी मुसीबत में बुरी तरह फंस कैसे गए।
कोरोनावायरस के संक्रमण का जो दौर अभी चल रहा है उसके लिए खतरे की लाइन 5 फीसदी मानी गई है, जबकि छत्तीसगढ़ में औसत 30 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यानी कि प्रदेश में खतरा 6 गुना बढ़ गया है।