धमतरी। जिले के अंतिम छोर बस्तर और ओड़िसा राज्य स्थित बोराई थाना इलाके में बोराई पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को गिरिफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार लम्बे समय से बोराई साप्ताहिक बाजार से मोटर सायकल चोरी के कई मामले थाना में बोराई में दर्ज था। जिसके चलते वर्तमान थाना प्रभारी देवनाथ सिन्हा समेत स्टाफ गिरोह के तलाश में थे। वहीँ बीते 9 अप्रैल को बोराई साप्ताहिक बाजार में प्रभारी देवनाथ सिन्हा के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा चौक चौराहों में संदिग्ध लोगों पर निगरानी की जा रही थी।
उसी दौरान आरोपी बीरसिंह पटेल पिता मन्नू राम पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी अड़ेगा थाना केशकाल, जिला कोंडागांव। अंतर्गत ग्राम धनोरा ध्रुवापारा, बोकराबेडा,बतौरा, सवाला, जैसे बीहड़ नक्सल प्रभावित इलाके में बिक्री करने के इरादे से अलग – अलग जगहों पर छुपाकर रखा था। जिसे बीते शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार बोराई में बाइक चोरी करने हेतु अपने द्वारा रखे गए मास्टर चाबी के से बाइक को स्टार्ट कर निकलने वाले थे। जिसे बोराई पुलिस ने धर दबोचा।
पूछताछ करने पर आरोपी ने आप को पत्रकार और दिल्ली क्राइम ब्रांच का धौस दिखा रहा था। जिसे पुलिस ने थाना लाकर बोराई पुलिस ने बारीकी से पूछताछ किया ।
आरोपी के पास सबूत मिले आरोपी के पास रखे मोबाइल को चेक करने पर चोरी किये मोटर सायकल का फोटो मिलने पर पुलिस ने आरोपी से बारीकी से पूछताछ किया गया। जिस पर आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। बीते 12 अप्रैल रविवार को गवाहों के समक्ष अपने कथन में विभिन्न मॉडलों के मोटर सायकल को चोरी कर जिला कोण्डागाँव थाना धनोरा इलाके के बीहड़ जंगल में छुपाकर रखना बताया।
वहीँ पुलिस मौके पर पहुँचकर संदेही आरोपी के निशानदेही पर सभी मोटरसाइकिल का जायजा लिया गया । जिसके बाद पुलिस सभी मोटरसाइकिल को जब्त किया जिसमें दो बाइक की चोरी का मामला था बोराई में दर्ज था। वहीँ बोराई पुलिस ने सभी 17 बाइक जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
इस पूरे कार्यवाही में थाना प्रभारी देवनाथ सिन्हा, प्रधान आरक्षक कुलेश्वर साहू, आरक्षक, रामाधार कोर्राम ,दीपक साहू, किशोर देशमुख का सराहनीय योगदान रहा।
20 बाइक चोरी करने का था टारगेट
बताया गया कि आरोपी बीरसिंह पटेल बीते कुछ समय से अलग ,अलग जगह से बाइक की चोरी कर रहा था।वहीँ चोरी की वारदात को अकेले ही अंजाम दे रहा था। और अब तक अलग-अलग जगह से कुल 17 बाइक बाइक चोरी कर लिया था। वहीँ आरोपी ने 20 बाइक चोरी करने का टारगेट बना रखा था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पहले किसी चिटफंड कंपनी में काम कर रहा था। जिसके चलते वह कर्ज में डूब गया था। कर्ज चुकाने के लिए 20 बाइक चोरी करने का टारगेट भी रखा था। वहीँ पत्रकार और दिल्ली क्राइम ब्रांच के अफसर होने का धौस भी दिखाता था।