मुंबई। महाराष्ट्र में आज सीएम उद्धव ठाकरे की ओर से लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है। वह रात को 8:30 बजे प्रदेश के नागरिकों को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान उनकी ओर से आंशिक लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।
Also read : Lockdown: राज्य सरकार के फैसले पर कंगना रनोट ने किया कटाक्ष
प्रदेश सरकार के स्वावस्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को ही कहा था कि राज्य के लोगों को लॉकडाउन के लिए तैयार रहना चाहिए। हालांकि उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के फैसले को लागू करने से पहले लोगों को जरूरी मूवमेंट की छूट और समय दिया जाएगा।
ALSO READ : कोरोना के संक्रमण के बीच इस जिले में नई गाइड लाइन जारी, खुल सकेंगी दुकानें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 अप्रैल से राज्य में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस जारी हो सकती हैं। राज्य में 14 या 15 से 30 अप्रैल तक के लिए पाबंदियां लागू की जा सकती हैं। इस दौरान जिम, पार्क और स्विमिंग पूल्स आदि को बंद किया जा सकता है।
इसके अलावा वाहनों के मूवमेंट पर भी रोक लगाई जा सकती है। हालांकि जरूरी सेवाओं और जरूरी सामान की आपूर्ति को बाधित नहीं किया जाएगा। इससे पहले राज्य सरकार के कई मंत्री लॉकडाउन की आशंका जता चुके हैं।
11 अप्रैल को सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कैबिनेट और कोविड टास्क फोर्स की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग के बाद कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने बताया था कि बैठक में शामिल ज्यादातर लोगों ने लॉकडाउन पर सहमति जताई है। यही नहीं उनका कहना था कि मीटिंग में राज्य में 2 से 3 सप्ताह तक के लॉकडाउन का सुझाव सामने आया है।
तब से ही सूबे में लॉकडाउन की आशंकाएं तेज हो गई हैं। यहां तक कि मुबंई, पुणे, नागपुर और ठाणे समेत कई शहरों से प्रवासी मजदूरों के बड़ी संख्या में पलायन की बात भी सामने आई है। मुंबई के कुर्ला स्टेशन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर उमड़े थे।