रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. ये लहर ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना के 13 हजार 576 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 107 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मौत का यह आंकड़ा अब तक का सबसे सर्वाधिक है.
लॉकडाउन से 3-4 दिन पहले राजधानी में करीब 250 से ज्यादा परिवारों में एक या ज्यादा कोरोना मरीज निकलने के कारण उन्हें आइसोलेट कर दिया गया था. इस वजह से वो राशन तक नहीं खरीद सके और बाजार भी बंद हो गया. अब ऐसे परिवारों पर जरुरी सामान का संकट खड़ा हो गया है. घर में सब्जी-फलों और रोजमर्रा की चीजों का संकट है. इस कारण अब ऐसे परिवार अपनी मुश्किल पुलिस और प्रशासन के अफसरों को कॉल करके बता रहे है.