बिलासपुर। रविवार की रात बिलासपुर से लौट रहे युवकों की कार सीपत क्षेत्र के हिंडाडीह के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा तैरकर बाहर निकल गया। उसने अपने साथी को किसी तरह निकाला। इसके बाद युवक को उपचार के लिए सिम्स भेजा गया। सिम्स में युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।कोरबा के कुसमुंडा के कबीर चौक सीएमपीडीआइ कालोनी में रहने वाले राजू यादव(35 वर्ष) अपने साथी अमेंद्र पारिक के साथ रिश्तेदारों को छोड़ने रेलवे स्टेशन आए थे। यहां से वे रात 11 बजे वापस लौट रहे थे। हिंडाडीह के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी।
दुर्घटना के बाद अमेंद्र तैरकर नाले से बाहर निकल गया। राजू के नहीं निकलने पर वह फिर से कार तक गया। उसने किसी तरह अपने साथी राजू को बाहर निकाला। आसपास के लोगों की मदद से घायल राजू को उपचार के लिए सिम्स भेज दिया गया। सिम्स में घायल राजू की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।दोस्त ने लगा दी जान की बाजी, फिर भी नहीं बचा पाया।
घटना के बाद अमेंद्र तैरकर बाहर आ गया था। वहीं, उसका दोस्त राजू घायल होकर कार में ही फंस गया था। बाहन निकलने के बाद उसे पता चला कि राजू कार में ही फंस गया है। इस पर वह दूसरी बार तैरकर पानी में गया। इस दौरान उसने गहरे पानी के भीतर कार का दरवाजा खोलकर अपने घायल दोस्त को बाहर निकाला। इसके बाद उसे किसी तरह खींचकर किनारे तक लाया। आसपास के लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद भी राजू को बचाया नहीं जा सका।