#COVID,#CASE,#DEATH
कोरोना का फैलना सिर्फ और सिर्फ हमारी वजह से हैं। क्योंकि हम सचेत ना थे। भूल गए थे कि इस वायरस का सबसे खतरनाक पहलू यही है। वायरस के आने से और उसके जाने तक हमें ही उस पर हर पल नजर बनाकर रखनी थी। लेकिन पहली लहर के बाद हम ठीक वैसे ही हो गए। जैसे बेटी का ब्याह करने के बाद बाप हो जाता है। निश्चिंत….और यही निश्चिंतता आज हम सब को ,हमारे अपने को ले डूबने पर आमादा है।
खैर पिछली बार जिन लोगों को कोरोना हुआ वो हमे नाचते गाते मुर्गा-दारू पार्टी करते दिखे । लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की भी शायद पीछे से सब कुछ टाइट कर दिया गया है।क्योंकि सूरजपुर जिले में जो कोरोना के मरीज घर में रहकर कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे थे उनके नाक में नकेल कसने का काम स्वास्थ्य विभाग ने कर दिया।
कोविड पेशेंट को भेजा गया कोविड सेंटर
ऐसे मरीजों को टारगेट करके उन्हें उनकी असली जगह यानी की कोविड सेंटर में पहुंचा दिया गया। यदि ये काम स्वास्थ्य विभाग हर जिले में करता तो शायद आज इतनी तादाद में मौतें नहीं होती। क्योंकि जो कोविड के मरीज खुले में सांड के जैसे बिना रोकटोक, बिना मास्क के बिल्कुल नंग-धडंग जैसे घूम रहे थे। वही पंजेरी के जैेसे कोरोना को गलियों में दुकानों में और बाजारों में फैलाकर चुपचाप खुद के ठीक होने का इंतजार करते थे। लेकिन इस बार पानी सिर से ऊपर है।संक्रमण 5 फीसदी से भी ज्यादा तेज गति से फैल रहा है। लिहाजा जिसने भी कोताही बरती वो समझिए गया।
BIG BREAKING- पूरे शहर में यही फैला रहे हैं कोरोना, संभल जाईए नहीं तो बाद में पड़ेगा रोना
सूरजपुर जिले में की गई बड़ी कार्रवाई
सूरजपुर कोविड-19 के फैलाव और संक्रमण के रोकथाम हेतु समुचित कारगर उपाय स्वास्थ्य विभाग कर रहा है। ग्राम दतिमा आमापारा में एक मरीज मोहम्मद रफी आत्मज सहबान को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन मोहम्मद रफी कोरोना के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा था । जिसकी शिकायत जिला चिकित्सालय के कंट्रोल रूम में प्राप्त हुई। जिसकी सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर एस सिंह को दी गई। डॉ सिंह ने तत्काल मामले में संज्ञान लेते हुए 108 एंबुलेंस भेजकर कोविड-19 के पेसेंट को लाइवलीवुड कोविड केयर सेंटर सूरजपुर भेजा । इस संबंध में सीएमएचओ डॉ आर एस सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य अमला कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए सतर्कता पूर्वक कार्य कर रहा है जो भी कोविड 19 गाइड लाइन एवं आइसोलेशन गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उन्हें तुरंत कोविड-19 सेंटर भेजा जाएगा । डॉ सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त एवं आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।
एक और जनाब को भेजा गया सेंटर
इसी तरह ग्राम करसी प्रतापपुर में सत्येंद्र जयसवाल के घर में सदस्य कोरोना पॉजिटिव थे । लेकिन वो दुकान का संचालन किया जा रहा था । जिसकी सूचना कलेक्टर रणवीर शर्मा को प्राप्त हुई । जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान को सील कर दिया एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लाइवलीवुड कोविड केयर सेंटर सूरजपुर शिफ्ट कर दिया गया है।