कोरोना के पीक पीरिएड में भी कुछ लोग प्रशासन का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं । इस वायरस से अब तक छत्तीसगढ़ में रिकार्ड मौतें हुई हैं। लेकिन कुछ लोगों के दिमाग में भूसा भरा है। जो वक्त के साथ साथ गोबर बनता जा रहा है। क्योंकि ये गैरजिम्मेदार लोग ही कोरोना वायरस को फैलने में बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं।
ALSO READ- कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती, कोरोना काल में ये साबित कर दिया…..
Contents
कोरोना के पीक पीरिएड में भी कुछ लोग प्रशासन का मजाक उड़ाते दिख रहे हैं । इस वायरस से अब तक छत्तीसगढ़ में रिकार्ड मौतें हुई हैं। लेकिन कुछ लोगों के दिमाग में भूसा भरा है। जो वक्त के साथ साथ गोबर बनता जा रहा है। क्योंकि ये गैरजिम्मेदार लोग ही कोरोना वायरस को फैलने में बड़ी भूमिका अदा कर रहे हैं।ALSO READ- कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं होती, कोरोना काल में ये साबित कर दिया…..धमतरी ौ1शहर में लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग गली छाप क्रिकेटर बनकर वर्ल्डकप जीतने की कोशिश कर रहे हैं। तो कुछ लोगों को घर की हवा के बदले सड़क की हवा खाते देखा जा सकता है।ALSO READ-लॉकडाउन में मिलिए चलती फिरती शराब की दुकान से…शराबियों का गला कर थी तर….ALSO READ-लॉकडाउन में मिलिए चलती फिरती शराब की दुकान से…शराबियों का गला कर थी तर….
आलम ये है कि
धमतरी ौ1शहर में लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग गली छाप क्रिकेटर बनकर वर्ल्डकप जीतने की कोशिश कर रहे हैं। तो कुछ लोगों को घर की हवा के बदले सड़क की हवा खाते देखा जा सकता है।
ALSO READ-लॉकडाउन में मिलिए चलती फिरती शराब की दुकान से…शराबियों का गला कर थी तर….
यदि यही हाल रहा तो सरकार का तालाबंदी करने का फैसला ये लोग किसी काम ना रहने देंगे। क्योंकि ये कोरोना को अपने सिर पर बिठाकर ना सिर्फ अपने घर को बल्कि पूरे समाज को अस्पताल का रास्ता दिखा देंगे।