ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा के जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को हड़ताल की घोषणा कर दी थी। राजधानी के मेकाहारा अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों का यह हड़ताल, कोरोना महामारी के इस संकट काल में सरकार के लिए किसी बड़े संकट से कम नहीं है।
पूरे प्रदेश में जिस तेजी के साथ कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है उसके मुकाबले स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बहुत बेहतर नहीं कही जा सकती। ऐसे में प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल और भी बड़ी मुसीबत का पैगाम है।
मेकाहारा के जूनियर डॉक्टरों ने इस कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में भी यदि हड़ताल की घोषणा की है तो उसके पीछे वजह, उनकी अपनी सुरक्षा भी है। जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने से पहले अधीक्षक को यह ज्ञापन सौंपा है कि उनकी सुरक्षा के संबंध में किसी तरह की व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से वह सहयोग करने की स्थिति में नहीं है।
बहरहाल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव से चर्चा की है और उनसे कहा है कि इस विपदा के समय जूनियर डॉक्टरों का अस्पताल में मौजूद होना बेहद जरूरी है ताकि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी तरह की विपत्ति का सामना ना करना पड़े।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस समस्या के निदान के लिए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को विशेष तौर पर निर्देशित किया है कि किसी भी तरह से जूनियर डॉक्टरों को समझाएं और उनकी व्यवस्था करें ताकि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो।