रायपुर। बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण पर कहा कि एक बार माइक्रो लेबल पर जांच हो जाए, पॉजिटिव की पहचान हो जाए भले आंकड़े बढ़े तो बढ़े, पॉजिटिव की पहचान नहीं होगी तो स्थिति नहीं संभलेगी।
ALSO READ : लॉकडाउन में भी दुकानें खुली, निगम ने ठोका जुर्माना…..ऐसी लापरवाही ले सकती है कई जानें..
बीजेपी सांसद सुनील सोनी ने इंजेक्शन के कमी पर कहा कि रेमडेसिविर को लेकर एचएल के डायरेक्टर से बात की है । केंद्र से भी लगातार बात कर रहा हूं। इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि महामारी के समय में कालाबाजारी करना बहुत बड़ा पाप है। इस कालाबाजारी का पैसा कभी काम नहीं आएगा। मैं सभी से आग्रह कर रहा हूं कि मानवता दिखाएं।
ALSO READ : मशहूर छत्तीसगढ़िया कवि… हुए कोरोना पॉजिटिव… पत्नी बच्चे भी संक्रमित
लॉकडाउन के असर पर सांसद सुनील सोनी कहा कि लॉकडाउन का उतना लाभ नहीं हो पा रहा है, संक्रमण और मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। सरकार को व्यवस्था सुधारने की आवश्कता है। केंद्रीय हस्तक्षेप पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री से लगातार बात कर रहा हूं। स्वास्थ्य मंत्री से भी बातचीत हो रही है। अभी पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराऊंगा। केंद्र ने टीम भेजी है इसका इस्तेमाल करना चाहिए।