बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रही है. जिले में बुधवार से पूर्ण लॉकडाउन प्रभावशील हो गया है. अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी व्यवसायिक दुकानें बंद रहेंगी. लॉकडाउन के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसका जायजा लेने कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल शहर में निकले.
कलेक्टर सारांश मित्तर ने आम जनता से अपील की है कि वे पूर्ण लॉकडाउन के नियमों का पालन करें. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की चेन रोकने में सहयोग करें. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवाएं. जिला प्रशासन पूरी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि 45 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले नागरिक कोविड टीका लगाकर खुद और अपने परिवार की सुरक्षा करें.
कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए दो नए केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने वार्ड क्रमांक 28 के उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक शाला तारबाहर में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीकाकरण की जानकारी ली.
उन्होंने टीकाकरण तत्परता से करने का निर्देश दिया.कलेक्टर ने सेंटर में प्रतिदिन 200 टीकाकरण का लक्ष्य रखते हुए कार्य करने कहा है.