बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी खबर आ रही है। 10वीं – 12वीं सीबीएसई की परीक्षा टाल दी गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की अधिकारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
सीबीएसई बोर्ड ने 10वी-12 परीक्षा के शेड्यूल जारी कर दिया था। बोर्ड की तरफ जारी शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम दो शिफ्ट में कराए जाने वाले थे। लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड के एग्जाम टाल दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई।
बता दें, कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी। बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। पीएम मोदी संग बैठक खत्म होने के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने परीक्षाओं के बारे में घोषणा की।