लॉकडाउन को लेकर पुलिस सख्त, डंडे से कर दी युवक की पिटाई, एक युवक का हाथ हुआ फ्रैक्चर
गौरेला पेंड्रा मरवाही। कोटमी चौकी इलाके में पुलिस ने कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन कराने के लिए डंडे बरसा रही है| इस घटना में एक युवक के हाथ में फ्रेक्चर की बात भी सामने आई है| वही पाइल्स ने इस बात को सिरे से नकारा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोटमी चौकी प्रभारी योगेश अग्रवाल अपने दल बल के साथ सड़क पर उतरे| दो अलग-अलग मामलों में चौकी प्रभारी ने मज़दूरों की बर्बरता से पिटाई की। पीड़ितों के शरीर पर निशान बन गए हैं। वहीं एक मजदूर का हाथ फ्रेक्चर होने की खबर है।
कोटमी निवासी पीड़ित जय सिंह और फूल सिंह ने बताया कि जब वह रोजी मजदूरी कर घर वापस जा रहे थे, तभी कोटमी दरोगा अपने दल बल के साथ बस स्टैंड पर हमें रोक लिया और गाड़ी की चाबी ले ली। इसके बाद दरोगा ने डंडों से ताबड़तोड़ पीटना शुरू कर दिया। शरीर पर डंडों के निशान हैं तो एक हाथ फ्रेक्चर हो गया है। मजदूरों का कहना है कि ग्रामीण अंचल में रहने के कारण उन्हें लॉकडाउन की जानकारी नहीं थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है। उन्होंने कहा कि गांव के सरपंच से जनाकारी सामने आई है की एसी कोई घटना नहीं हुई है