सुकमा। जिले के नक्सल प्रभावित भेज्जी क्षेत्र में खून से लथपथ दो आरक्षकों के शव मिले हैं, इन आरक्षकों की अज्ञात लोगों ने डंडे व चाकू से हत्या कर दी है, और हत्या करने के बाद सड़क पर शव फेक दिया है। आरक्षकों का शव भेज्जी गांव के समीप ही फेका गया है, SDOP कोन्टा कृष्णा पटेल ने इस मामले की पुष्टि कर दी है।
फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी है कि इनकी हत्या क्यों और किसने की है, इस घटना के बाद से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, इसे नक्सल गतिविधि से भी जोड़कर देखा जा रहा है। फिलहाल जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।
ALSO READ : पुलिस कॉन्स्टेबल को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर 2 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार
इधर दंतेवाड़ा में 5 किलो का IED बम बरामद किया गया है, CRPF और CAF जवानों ने सर्चिग के दौरान बम बरामद किया। घोटिया और मालेवाही के बीच इसे बरामद किया गया है, मौके पर ही जवानों ने बम डिफ्यूज कर दिया है, यह मालेवाही थाना क्षेत्र की घटना है, एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है।