ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्थिति दिनोंदिन और भी ज्यादा बदतर होते जा रही है, इस सच्चाई से इनकार नहीं किया जा सकता। शासन और प्रशासन ने भी यह मान लिया है कि प्रदेश में हालात अच्छे नहीं है, लेकिन इसका तात्पर्य यह भी नहीं की परिस्थितियों को अनुकूल नहीं किया जा सकता।
हालात सामान्य हो जाए इसके लिए शासन और प्रशासन अपने स्तर पर पुरजोर प्रयास में लगी है, पर यह प्रयास तभी जाकर सफल होगा जब प्रदेश की जनता का सहयोग इसमें शामिल हो जाएगा। यही वजह है कि बार- बार सिर्फ और सिर्फ एक ही अपील की जा रही है कि प्रदेश की जनता दिशा निर्देशों का पालन करते रहे और वैक्सीनेशन के साथ ही जांच जरूर कराएं।
सरकारी केंद्रों में जांच की सुविधा बिल्कुल मुफ्त में है वही निजी स्थानों के लिए भी दरों का मूल्यांकन कर उसे तय कर दिया गया है। इस संदर्भ में बकायदा आदेश भी प्रसारित किया जा चुका है। जारी आदेश में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि आपने जी जगह पर जाकर यदि जांच कराते हैं तो उसका शुल्क कितना होगा और यदि घर बुलाकर जांच कराई जाती है तब कितना भुगतान किया जाना है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए मास्क निहायत जरूरी है इस बात को हर किसी को ध्यान में रखना होगा। इसके साथ ही इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि बगैर जांच कराएं कोरोना की पहचान नहीं हो सकती। लिहाजा जरूरी हो जाता है कि किसी भी तरह का लक्षण यदि आप महसूस कर रहे हैं तो तत्काल जांच केंद्रों में जाकर आवश्यक रूप से कोरोनावायरस की जांच जरूर कराएं।