रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में राज्य में कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के संबंध में विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल रूप से आयोजित सर्वदलीय बैठक प्रारंभ। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव सचिव श्रीमती रेणु पिल्ले, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, सामान्य प्रशासन विभाग और जनसम्पर्क विभाग के सचिव डी. डी. सिंह, संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. प्रियंका शुक्ला, संचालक स्वास्थ्य नीरज बंसोड़ उपस्थित हैं।
विदित है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। स्थिति प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। आलम यह है कि कोरोना की चपेट में आने वाला शख्स अब जिंदगी की आस छोड़ने लगा है। अस्पतालों में जहां जगह नहीं है, तो जरूरी दवाओं के लिए मारामारी मची हुई है। शासन-प्रशासन व्यवस्थाओं का दावा कर रही है, लेकिन बीमार होने वालों को वक्त पर मदद नहीं मिल पा रही है, जिसकी वजह से सांसे ज्यादा थमने लगी हैं।
इन तमाम विषयों पर चर्चा के आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की राज्यपाल की मौजूदगी में सर्वदलीय बैठक आहुत की है, ताकि प्रदेश के लोगों की दिक्कतों को मिलजुलकर समाप्त किया जा सके और स्थिति को बहाल करने का सकारात्मक प्रयास हो पाए।
https://www.youtube.com/watch?v=TNheaKXwIcU