कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है वही जांजगीर-चांपा जिले के सक्तीगुड़ा गांव में शादी समारोह के दौरान कोरोना विस्फोट हुआ। 500 आबादी वाले इस गांव में 135 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गांव में बाहर से आने-जाने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ग्राम पंचायत ने गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत नवागांव के आश्रित ग्राम सक्तीगुड़ी गांव में एक से पांच अप्रैल के बीच कंवर परिवार में शादी थी। वर व कन्या दोनों पक्ष इसी गांव के हैं। इसलिए गांव के अधिकांश लोग इस शादी में शामिल हुए थे। सात अप्रैल को गांव में पहला संक्रमित मिला। इसके बाद धीरे-धीरे एक-एक कर लोग संक्रमित होते गए।
तीन दिन तक कैंप लगाकर की गई जांच
ऐसे में सरपंच रीना कंवर ने गांव में कोरोना जांच कराने का फैसला लिया। तीन दिन तक कैंप लगाकर जांच की गई। जांच में 135 ग्रामीण संक्रमित पाए गए। सक्तीगुड़ी के सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। दवा समेत अन्य जरूरी सामग्री का वितरण प्रशासन कर रहा है।