रायपुर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गूगल मीट के माध्यम से रायपुर नगर निगम पार्षदों की मीटिंग सीएमएचओ डाक्टर मीरा बघेल से हुई इस दौरान सभी पार्षदों ने कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए सुझाव दिए पार्षद अजीत कुकरेजा ने बताया की पांच सुझाव जो प्रमुख रूप से पार्षदों ने के सामने रखी इसमें हर वार्ड के मोहल्लों में जहा 5 *से ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ है को माइक्रो कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर ऐक्टिव सर्वेलेन्स किया जाए. जिस परिवार में जो जो पॉज़िटिव है वो आइसोलेट हुए है की नहीं और परिवार के बाक़ी सदस्य का *कोरोना टेस्ट हुआ की नहीं,उनके पास दवाई* पहुँची की नहीं इसकी जानकारी दिन में दो बार लिया जाए पार्षद कुकरेजा ने बताया लगभग की सभी पार्षदों ने डाक्टर मीरा बघेल से शिकायत की *टेस्टिंग पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है इसलिए टेस्टिंग की दर को बढ़ाकर 10-11 हज़ार के लक्ष्य पर कार्य किया जाए सभी जोंन को पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट की उपलब्धता कराई जाए.
इसके अलावा वार्ड के वैक्सिनेशन कैम्प भी कम लगाया जा रहा है इसको भी बढ़ाने की मांग सीएमएचओ से की गई उन्होंने डोर टू डोर वैक्सिनेशन करने का सुझाव सीएमएचओ को दिया साथ वैक्सीन को लेकर जो डर लोगों में है उसको दूर करने के वार्ड स्तर में जागरुकता अभियान चलाने का विचार भी रखा पार्षद कुकरेजा ने आगे बताया की सीएमएचओ से पार्षदों ने प्राइवेट हॉस्पिटल* के बेड का भी विवरण देने को कहा इस दौरान पार्षदों ने सरकार ने रामकृष्ण केयर mmi जैसे हॉस्पिटलो में 30 फीसदी ही बेड कोरोना पेशंट के लिए रखने पर सवाल उठाया* इसके साथ डाक्टर बघेल से कहा की अगर यह व्यवस्था दुरुस्त कर दिया जाए तो एक ही दिन में रायपुर में 500 बेड उपलब्ध हो जाएँगे!