मुंबई: (Rajasthan vs Delhi Capitals) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के आज के इकौलते मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है. उसके दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन क्रीज पर हैं।
इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर एक बार फिर से पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. दिल्ली की तरफ से युवा ललित यादव को कैप दी गयी है. वह अपना पहला आईपीएल मैच खेलेंगे. चलिए दोनों टीमों की फाइनल इलेवन पर नजर फरमा लीजिए:
Toss Update: Captain @IamSanjuSamson gets it right and says that @rajasthanroyals will bowl first against @DelhiCapitals in Match 7 of #VIVOIPL. Both have made 2 changes to their XI.
Follow the game – https://t.co/SClUCyADm2 #RRvDC pic.twitter.com/wx4gcvS0FF
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2021
राजस्थान रायल्स: 1. संजू सैमसन (कप्तान) 2. जोस बटलर 3. मनन वोरा 4. डेविड मिलर 5. शिवम दुबे 6. रियान पराग 7. क्रिस मौरिस 8. राहुल तेवतिया 9. जयदेव उनादकत 10. चेतन सकारिया 11. मुस्तिफजुर रहमान
दिल्ली कैपिटल्स: 1. ऋषभ पंत (कप्तान) 2. पृथ्वी शॉ 3. शिखर धवन 4. अजिंक्य रहाणे 5. मारकस स्टोइनिस 6. ललित यादव 7. क्रिस वोक्स 8. आर. अश्विन 9. कैगिसो रबाडा 10. टॉम कुरेन 11. आवेश खान
ALSO READ : सिर्फ 329 रुपये में 84 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड Internet! आज ही करें रिचार्ज
दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में अलग-अलग परिणाम का सामना करना पड़ा था. जहां कैपिटल्स अपना पहला मुकाबला जीतकर आ रही है, तो वहीं राजस्थान को अपने पहले मैच में जीत के मुहाने पर पहुंचकर हार का घूंट पीने को मजबूर होना पड़ा था. दिल्ली ने धोनी की सीएसके को मात दी थी, तो राजस्थान रोहित की मुंबई के हाथों हार गया था. और निश्चित ही पिछले मैचों के परिणाम का असर दोनों टीमों की शारीरिक भाषा पर एकदम स्पष्ट दिखायी पड़ेगा. और इसमें दो राय नहीं कि दिल्ली कैपिटल्स के पत्ते पहले ही मैच से दुरस्त होते दिख रहे हैं, तो राजस्थान को अभी भी करने बाकी हैं. वहीं, राजस्थान को बड़ा झटका तब लगा, जब बेन स्टोक्स पूरे सेशन से बाहर हो गए. साफ है कि वानखेड़े में परीक्षा तो राजस्थान की ही होगी. वो बात अलग है और आप भी जानते हैं कि टी20 दिन विशेष का खेल है और कुछ भी हो सकता है.