#WATCH Social distancing norms violated at ‘Pidakal war’, during which cow dung cakes are hurled by two sides at each other on the next day of Ugadi, in Kairuppala village, Kurnool district yesterday#AndhraPradesh pic.twitter.com/4GGHpyyXn3
— ANI (@ANI) April 15, 2021
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के कैरुप्पला गाँव में उगाड़ी (नया साल) के मौके पर लोगों की भरी भीड़ उमड़ी. इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कोरोना के खतरे को नजरअंदाज करते हुए लोग एक दूसरे से कंधा मिलकर गोबर फेंक स्पर्धा में शामिल हो रहे हैं ।
इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सरेआम उल्लंघन किया गया, जबकि देश कोरोना के घातक खतरे से जूझ रहा है. उगाड़ी (नया साल) के मौके पर वहां एक दूसरे पर गोबर फेंकने की परंपरा रही है. उगादी कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए नए साल का पहला दिन होता है।
ALSO READ-ACTION- गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे हथियार..तभी..
कैसी परंपरा जिसमे जाएंगी अब कई जानें ?
ये घटनाएँ ऐसे समय में हुई हैं, जब आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच हजार से अधिक नये मामले सामने आये और 11 अक्टूबर के बाद एक दिन में मामलों की यह सबसे अधिक संख्या है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 31,710 हो गई है जो 25 अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक आंकड़ा है।
इस बीच राज्य में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 टीके की रिकॉर्ड 6,28,961 खुराकें दी गई. राज्य में अब तक टीके की 45.93 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं.
कोरोना का वैक्सीन हो चुका है खत्म
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य में अब कोरोना के टीके का कोई स्टॉक नहीं बचा है।राज्य में गुरुवार को कोविड-19 के 5,086 नये मामले सामने आये और इस महामारी से 14 और लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में संक्रमण के कुल 9,42,135 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 7,353 हो गई है।
कुरनूल में कोरोना के 626, गुंटूर में 611, श्रीकाकुलम में 568, पूर्वी गोदावरी में 450, विशाखापत्तनम में 432, कृष्णा में 396, अनंतपुरम में 334, विजयनगरम में 248, प्रकाशम में 236 और एसपीएस नेल्लोर में 223 नए मामले दर्ज किए गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 के 23 हजार से अधिक मरीज घरों में पृथक-वास में हैं।