रायपुर। जिले के चार विकासखंडों के सभी 417 ग्राम पंचायतों में क्वारेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था की गई है। इन क्वारेंटाइन सेंटरों में बाहर से आने वाले श्रमिकों और नागरिकों के रुकने, ठहरने और आश्रय आदि की व्यवस्था है।
यहां उनके लिए पेयजल, सूखा राशन, भवन में बिजली, सुरक्षा, शौचालय आदि की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह ने गत दिवस वर्चुअल बैठक ली थी। उन्होंने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी ग्राम पंचायतों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के निर्देश दिए थे।
अभनपुर जनपद के अंतर्गत 99 ग्राम पंचायतों, तिल्दा जनपद के अंतर्गत 101 ग्राम पंचायतों, आरंग के अंतर्गत 144 और धरसींवा के अंतर्गत 79 क्वारेंटाइन सेंटर बनाएं गए हैं। इसी तरह जिले की नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों में भी क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जा रहे हैं।