सुप्रीम कोर्ट में 18 साल के ऊपर सभी उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई है. वकील रश्मि सिंह की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है, ऐसे में सभी 18 साल के ऊपर सभी उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए.
इससे पहले तहसीन पूनावाला ने भी सुप्रीम कोर्ट में कोरोना वैक्सीन को लेकर याचिका दायर की. इस याचिका में 45 वर्ष से अधिक आयु के ही लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती दी गई. याचिका में मांग की गई है कि कोरोना का टीका सभी नागरिकों को दी जाए।
याचिका में तहसीन पूनावाला ने कहा, ‘यह सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाना जरूरी हो गया है कि टीका केवल 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए ही उपलब्ध नहीं हो बल्कि 45 वर्ष से कम आयु के ऐसे सभी व्यक्तियों के लिए भी उपलब्ध हो जिन्हें ऐसे काम पर लगाया जाता है, जिससे उन्हें हर दिन बाहर जाना पड़ता है.’