ग्रैंड न्यूज, रायपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन का एक बड़ा झूठा सामने नजर आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने आज अपने सार्वजनिक बयान के दौरान यह कहा कि देश के किसी भी राज्य ने केंद्र सरकार से वेंटिलेटर की मांग नहीं की है। वही उनका यह भी कहना था कि जितने भी वेंटिलेटर राज्यों को दिए गए हैं, वे उनका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं।
चौकानें वाली हकीकत यह है कि 12 अप्रैल को ही छत्तीसगढ़ राज्य की अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रेणु जी पिल्ले ने एक पत्र केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को प्रेषित किया था।
ACS रेणु जी पिल्ले ने इस पत्र के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को इस बात से अवगत कराया कि प्रदेश में काफी सारे डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर खोले जाने हैं, जिसके लिए तकरीबन 285 वेंटिलेटर की आवश्यकता छत्तीसगढ़ को है।
ACS रेणु पिल्ले ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव भूषण से इस बात का आग्रह भी किया कि प्रदेश के हालात और आवश्यकता को देखते हुए जल्द से जल्द 285 वेंटिलेटर छत्तीसगढ़ के लिए भेजने की व्यवस्था कराई जाए।