ग्रैंड न्यूज, रायपुर। हालात को देखकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की पूरी संभावना नजर आ रही है। ऐसे में यदि जिला प्रशासन लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लेता भी है तो आम जनता की जरूरत का भी ख्याल रखना बेहद आवश्यक है।
परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुछ सुझाव ग्रैंड न्यूज़ को मिले हैं जिसको अमल में लाने के साथी पालन कराए जाने की पुरजोर कोशिश जिला प्रशासन थी किया जाना चाहिए।
1. सभी एटीएम को खोला जाना चाहिए, ताकि लोगों को वक्त और जरूरत में नगद राशि की सुविधा मिल जाए।
2. बैंकों को भी खोला जाना चाहिए लेकिन केवल उनके स्टाफ के लिए ताकि समय-समय पर एटीएम में नगद राशि पर्याप्त मात्रा में डाली जा सके।
3. सभी प्रकार के राशन दुकानों को भी खोले जाने की अनुमति प्रदान करने की आवश्यकता है लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाना भी जरूरी है की भीड़ इकट्ठी ना हो। इसके लिए अधिकतम 50 से 80 टोकन की सुविधा दी जा सकती है।
4. अति आवश्यक सुविधाओं मसलन पेट्रोल पंप मेडिकल दुकान एलपीजी गैस एजेंसी हॉस्पिटल एवं पेट शॉप्स को लॉकडाउन से मुक्त रखा जाना चाहिए।
5. दूध एवं दूध से संबंधित उत्पादों की आपूर्ति की भी अनुमति दिया जाना चाहिए।
6. सब्जी एवं तरकारी के लिए लोगों को बाजार जाने की आवश्यकता ना पड़े और भीड़ इकट्ठी ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए कॉलोनियों में वेंडर को अनुमति दी जा सकती है।
7. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर में बड़ी तादाद में ऐसे भी लोग हैं, जो चिकन और मटन का सेवन करते हैं लिहाजा जिलााा प्रशासन को उनकी भी सुविधाओं का ध्यान रखना जरूरी है।
8. किसी भी होलसेल दुकानों दुकानदारों गोदामों आदि ऐसी जगह जहां पर भीड़ जुटने की आशंका है उन्हें पूरी तरह से बंद रखा जाना चाहिए।