ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल से जारी लॉकडाउन कि अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 19 अप्रैल तक के लिए लगाया गया यह लॉकडाउन अब केवल चार दिनों का शेष रह गया है। बीते 8 दिनों के भीतर कोरोना के ग्राफ को यदि देखा जाए तो इसमें किसी तरह का सुधार तो नहीं आया है, उल्टे रिकॉर्ड तोड़ इजाफा जरूर हुआ है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सहमति प्राप्त कर रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी इसमें से 4 दिन अभी भी शेष हैं। इन बीते 8 दिनों में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में जहां एक तरफा वृद्धि दर्ज की गई है तो मौतों के आंकड़ों ने खौफ पैदा कर दिया है।
इधर 10 दिनों के लॉक डाउन की वजह से ज्यादातर लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है तो बंद बाजार की वजह से लोगों के घरों में राशन सब्जी व अन्य जरूरत के दूसरे सामान भी खत्म होने लगे हैं। बाहर जहां कोरोनावायरस की वजह से लोगों को निकलना दूभर हो गया है तो वही घर में खत्म होते सामान भी चिंता का विषय बन गए हैं।
बिगड़े हुए इन हालातों को देखते हुए अब सवाल यह है कि 19 अप्रैल के बाद क्या राजधानी को अनलॉक किया जाएगा या फिर लॉकडाउन को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। कशमकश के दौर में एक तरफ जहां जिला प्रशासन है तो दूसरी तरफ राजधानी की जनता भी है।
इस बिगड़े हालात को देखते हुए बड़ी तादाद में लोगों का समर्थन लॉकडाउन को मिल रहा है लेकिन घर की परिस्थितियों को देखते हुए लोगों का यह मानना है कि प्रतिबंधित नियमों के तहत ही सही पर आवश्यकता की चीजों की पूर्ति के लिए लॉकडाउन से राहत दिया जाना उचित होगा।
बहरहाल, 19 अप्रैल के बाद स्थिति क्या होगी यह विचारणीय है जिस पर जिला प्रशासन और राजधानी के कलेक्टर को ही निर्णय लेना है।