दंतेवाड़ा/नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के सामने आ रहे आंकड़े सभी को हैरान कर रही है. बढ़ते संक्रमण के चलते दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में भी कलेक्टर ने पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. केवल मेडिकल दुकानों को निर्धारित समय में खोलने की अनुमति मिली है।
दंतेवाड़ा जिले में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 18 अप्रैल से 27 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 27 अप्रैल रात 12 बजे तक जिला लॉक रहेगा. जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने आदेश जारी किया है।