कोरोना वायरस की महामारी कहर बरपा रही है. कोरोना संक्रमितों के साथ ही मृतकों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है. गुजरात में भी हालात बेहद खराब हैं. सूबे के सूरत में 14 दिन की एक नवजात बच्ची का निधन हो गया है. वह जन्म के दो दिन बाद ही कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ गई थी. बच्ची को प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
कोरोना संक्रमित नवजात बच्ची को उपचार के लिए सूरत के वराछा स्थित डायमंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डायमंड अस्पताल में उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित नवजात बच्ची को प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था लेकिन बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी. वराछा के अस्पताल में उपचार के दौरान नवजात बच्ची कोरोना से जंग हार गई. बच्ची का निधन हो गया.