प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर अभी भी तनाव जारी है। बढ़ते कोरोना संक्रमित को एंटीवायरल इंजेक्शन की रेमडेसिविर इंजेक्शन की तेजी से कमी पड़ रही है।अस्पताल और मेडिकल स्टोर में इसके स्टॉक खत्म हो गए हैं मेडिकल दुकान और एजेंसियों में इस इंजेक्शन के लिए लंबी कतार लगी रहती है।
सीएम भूपेश बघेल की पहल के बाद प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति लगातार जारी है। पिछले दो दिन में प्रदेश को अलग-अलग कंपनियों के 11 हजार इंजेक्शन मिले हैं। इन्हें सरकारी और निजी अस्पतालों में भेज दिया गया है। हालांकि विशेषज्ञों का अनुमान है कि अभी के हालात में कम से कम 30 हजार इंजेक्शन की तुरंत जरूरत है।
अगर दो-तीन दिन में इतने इंजेक्शन मिल जाते हैं तो थोड़ी राहत की उम्मीद है। खाद्य एवं आैषधि प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में 2640 रेमडेसिविर इंजेक्शन मिले थे। जबकि गुरुवार को कुल 8800 इंजेक्शन की सप्लाई हुई है। इंजेक्शन की किल्लत होने पर सीएम के निर्देश पर प्रदेश के दो अफसर भोस्कर विलास संदीपन मुंबई में और पी अरूण कुमार हैदराबाद में डटे हुए हैं वे वहां रहकर इंजेक्शन की सप्लाई करवा रहे हैं। गुरूवार को सन फार्मा द्वारा 5400 और हेटरो कंपनी के 3400 इंजेक्शन प्रदेश को मिले हैं। रेमडेसिविर को राजधानी के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, धमतरी, जगदलपुर, अंबिकापुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर भेजा गया।