गरियाबंद। ठगी का एक ऐसा मामला मैनपुर में सामने आया है, जहाँ एक कृषि विस्तार अधिकारी ठगों के झाँसे में पड़कर साढ़े 6 लाख की रकम गंवा बैठे । पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर रकम वापिस दिलाने की मांग की है।
दरअसल मामला 2019 का है। मैनपुर के हरदीभाठा निवासी कृषि विस्तार अधिकारी रामजी साहू को फोन आया कि उसने ढाई लाख की लॉटरी जीत ली है। जीत की रकम प्राप्त करने के लिए पहले उसे मामूली सी फीस उनके खाते में जमा करनी होगी उसके बाद वे सारी रकम उसके खाते में ट्रांसफर कर देंगे।
कुछ पैसे देकर ढाई लाख हासिल करना रामजी साहू पर भारी पड़ गया। ठगों ने उसे दोबारा फोन किया और फिर से मामूली सी रकम उनके खाते में डालने के लिए कहा। ये सिलसिला लगातार चलता रहा और रामजी उनकी बातों में आकर उनके खातों में रकम डालते रहे। ढाई लाख की लॉटरी की रकम लेने के लिए रामजी साहू ने 39 बार में 5 खातों में 6 लाख 72 हजार रुपये उनके खातों में डाल दिए।
फिर हुआ ये. ठगों ने ही उसका फोन उठाना बंद कर दिया। तब रामजी को लगा कि अब उसे रकम मिलने वाली नही है और वह ठगा जा चुका है। उसके बाद पीड़ित ने गरियाबंद को शिकायत पत्र लिखकर रकम वापिस दिलाने की मांग की है।
घटना क्षेत्र मैनपुर होने के कारण एसपी कार्यालय से रामजी की शिकायत मैनपुर थाना को भेज दी गयी। फिलहाल मैनपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है। ठगों के झाँसे में आकर अधिकारी अपनी रकम गंवा बैठे है। फिलहाल ठगों की पतासाजी जारी है।