कोरोना के केस छत्तीसगढ़ में बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार के साथ-साथ प्रशासन ने भी कमर कसी है। इसी बीच छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसूईया उइके ने छत्तीसगढ़ की जनता को संबोधित किया है। राज्यपाल के मुताबिक शासन-प्रशासन के दिशा निर्देश का पालन करें औऱ सावधानी रखें।इसके साथ साथ खुद का आत्मबल और विशेष तौर पर धैर्य रखें। हमने कोरोना संक्रमण के पहले चरण में मिलकर लड़ाई लड़ी थी। ठीक वैसे ही यदि हम सब मिलकर साथ मिलकर इस बार कोरोना के खिलाफ खड़े हो जाए तो ये बीमारी हमारे राज्य को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी।
https://youtu.be/YaBAsLrswY0
एकजुट होकर लड़ाई लड़ने से हर कोई संक्रमण मुक्त हो जाएगा। राज्यपाल ने जनता से अनुरोध किया है कि वो मास्क पहनें, हाथ धोएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। समाज सेवकों से भी मानवता की सेवा के लिए अपील की। राज्यपाल ने कहा कि दूसरों की जान बचाने के लिए जो करना पड़े किजिए क्योंकि ये समाज के साथ साथ राष्ट्र की सेवा होगी।
ऐसा समय किसी ने भी न देखा होगा और न सुना होगा। आज पूरा विश्व इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा है इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि हम दूसरों की जान कैसे बचाएं।
CG ब्रेकिंग : रेमेडेसीवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर लगेगी रोक… पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी… शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई…
इसके लिए हम सबको एकजुट होकर आगे आना है और समाज को जागरुक करना है। इसके लिए ये भी कोशिश करें कि जो वर्तमान में वैक्सीन आई है उसे आवश्यक रुप से लगाएं ताकि आने वाले समय में हम सब खुद को बचा सकें। इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करने की कोशिश करनी है कि वो वैक्सीन लगाएं और खुद को स्वस्थ रखें।
राज्यपाल ने गरीबों और मजदूरों के लिए लोगों को आगे आने के लिए कहा ताकि जिनके पास कोई साधन नहीं है उनको मदद पहुंचाई जाए। साथ ही राज्यपाल ने संक्रमित मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने की बात कही। उन्होंने भगवान से कामना की कि जल्द ही प्रदेश में मरीज स्वस्थ होकर गंभीर बीमारी से उबरे।