राजधानी में बढ़ते कहर को देखते हुए हॉस्टल के छात्रों को अपने घर लौटने की सलाह दी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि अगर संभव हो तो छात्र अपने घरों को लौट जाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शुक्रवार को ताजा 19,486 COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक दिन 141 लोगों की मौत हो गई है। दिनों-दिन मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है।
यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक एडवाइजरी के अनुसार, फिलहाल जेएनयू परिसर में कोविड-19 के 64 मामले हैं। वहीं विश्वविद्यालय ने पिछले साल मार्च से ब तक कुल 322 केसेज सामने आ चुके हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए जेएनयू ने कहा कि हॉस्टल, मेस और लाइब्रेरी में यह वायरस तेजी से फैल सकता है। ऐसे में छात्रों और कैंपस के निवासियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे संभव हो सके तो अपने घरों को लौट जाएं। इससे वे अपने परिवार के पास सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही कोविड-19 के प्रसार पर भी रोक लग सकेगी।