रायपुर। छतीसगढ़ के अधिकतर जिलों में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा कुछ जिलों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. जिसमें दुकानों के खुलने बंद होने का समय निर्धारित किया गया है. अब जिन जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है, वहां इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।
उच्च अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है. हालाकिं इस दौरान कुछ रियायत भी दी जाएगी. जिससे कि आम लोगों को परेशानी न हो।
सूत्र बताते हैं कि सभी जिलों के कलेक्टर को 26 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही इस दौरान कुछ रियायत भी देने की बात कही गई है. इस दौरान बैंक खोले जाएंगे लेकिन लिमिटेड कर्मचारियों के साथ आम लोगों को फिलहाल अनुमति नहीं दी जाएगी. सब्जी, और फल दुकानों को खोलने की अनुमति नही दी जाएगी, लेकिन वे घूम-घूमकर इसे बेच सकते है।
प्रदेश के 24 जिलों में सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. 4 जिलों में आंशिक छूट के साथ लॉकडाउन लगाया गया है. सभी जिलों अलग अलग तारीखों में लॉकडाउन खत्म हो रहा है. अब सूचना ये मिल रही है कि सभी जगह लॉकडाउन को बढ़ाकर एक साथ 26 अप्रैल तक बढ़ाया जा सकता है।
जशपुर में आगे बढ़ा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. कलेक्टर महादेव कावरे ने 18 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 26 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. कलेक्टर महादेव कावरे ने आदेश जारी किया है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 14 हजार 912 मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 138 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. 11 हजार 807 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 3 लाख 86 हजार 529 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 5 हजार 580 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 24 हजार 303 है।
इन जिलों में हालात चिंताजनक
रायपुर जिले में रफ्तार के बीच अकेले 3813 कोरोना मरीज सामने आए है. दुर्ग में 1995, राजनांदगांव में 1069, बिलासपुर में 1189, कोरबा में 730, बेमेतरा में 374, कवर्धा में 380, धमतरी में 302, बालौदाबाजार में 733, महासमुंद में 344, गरियाबंद में 467, रायगढ़ में 545, जांजगीर में 570, मुंगेली में 364, जशपुर में 280 और सरगुजा में 371 कोरोना मरीज मिले हैं।