नई दिल्ली । देश में 17 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद से चिंता बढ गई है। झारखंड-यूपी-बिहार के साथ-साथ बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस निकल रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में नये मामले रोज रिकार्ड तोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 234,692 नए कोरोना केस आए और 1341 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि 1,23,354 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
इससे पहले गुरुवार को 217,353 नए केस आए थे. वहीं 15 सितंबर को सबसे ज्यादा 1290 मौत हुई थी।
कोरोना की चेन तोड़ने छत्तीसगढ़ में लागू लॉक डाउन को 1 सप्ताह और बढ़ाया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के चलते आज रात आठ बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो जाएगा। यह कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा।
देश में आज कोरोना की स्थिति-
कुल कोरोना केस- एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609
कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 26 लाख 71 हजार 220
कुल एक्टिव केस- 16 लाख 79 हजार 740
कुल मौत- 1 लाख 75 हजार 649
कुल टीकाकरण- 11 करोड़ 99 लाख 37 हजार 641 डोज दी गई।