नई दिल्ली। देशभर में COVID-19 (कोरोना) संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) रात आठ बजे को कोरोनो वायरस और टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसमें विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी भी शामिल हुए हैं।
भारत इस समय महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2.34 लाख से अधिक नए मामले सामने आए। बीते 24 घंटों में 1,300 से अधिक मौतों की बात भी सामने आई है। पिछले 24 घंटों में, देश में 1,341 COVID से संबंधित मौतें हुईं हैं। इसके साथ ही इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,75,649 हो गई।
पिछले कुछ हफ्तों में,कई राज्यों ने अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और COVID-19 टीकों की कमी की बात कही है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर एक हाई लेवल बैठक भी की, जिसमें राज्यों के साथ तालमेल बिठाने के आदेश दिए।