भिलाई। पुलिस ने कार मे शराब तस्करी करते हुए दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 12 लाख रूपए की 28 पेटी गोवा शराब और एक टाटा सफारी व कार जब्त की गई है।
दुर्ग जिले के शराब तस्करी करने वालो के हौसले बुलंद हैं। भिलाई की जामुल पुलिस ने कल देर रात को शराब से भरी दो कारों को जब्त किया है। शराब तस्कर राहुल राजभर (24 वर्ष), गगनदीप सिंह (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की जब तलाशी चल ही रही थी। तभी मुख्य आरोपी विशाल त्यागी फिल्मी अंदाज में चकमा देकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की कार की तलाशी के दौरान पुलिस ने 28 पेटी शराब की बरामद की हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों शराब तस्कर लॉकडाउन के समय में तस्करी कर रहे थे। जामुल पुलिस फिलहाल मामले में कार्रवाई कर रही है।
घटना के मुताबिक जामुल थाना प्रभारी विशाल सोन पेट्रोलिंग टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे। उसी समय उन्हें शराब तस्करी की सूचना मिली। पेट्रोलिंग टीम के साथ एसीसी चौक के समीप सफेद कलर की टाटा सफारी को रोककर तलाशी लेने पर 13 पेटी गोवा 624 पौवा कीमत 74480 रूपये और दूसरी कार से 15 पेटी गोवा 720 पौवा कीमत 86400 को जब्त किया गया। दोनों कारों को भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि इन आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते हैं।