कोरोना काल में जहां लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं। वहीं मानव सेवा के लिए कुछ लोग खतरों से भी नहीं घबराते है। ऐसी ही एक बानगी देखने को मिली रायपुर में।जहां के संजीवनी अस्पताल में एक महिला मरीज को तत्काल ऑपरेशन के लिए ब्लड की आवश्यकता थी। लेकिन कोरोना काल के कारण ब्लड की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। इसी बीच पत्रकारों के माध्यम से मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष और निवृतमान प्रांतीय उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच नरेश कुमार अग्रवाल आगे आए ।
उन्होंने मरीज के परिजनों से स्थिति की जानकारी ली और संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल में जाकर मानव सेवा का धर्म निभाया। इस मुश्किल घड़ी में मरीज के परिजनों ने नरेश अग्रवाल को मसीहा कहा और उन्होंने कोटि-कोटि धन्यवाद दिया। नरेश की माने तो जो लोग रक्तदान करने में सक्षम हैं उन्हें मुश्किल वक्त में फंसे किसी भी परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिए। क्योंकि आपका दिया हुआ रक्त किसी को बड़ा जीवन दे सकता है। ना जाने ऐसे कई लोग हैं जिन्हें वक्त पर खून नहीं मिल पाता और उनकी सांसे रुक जाती है। लिहाजा हर किसी को रक्तदान करके मानव जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।