कोलकाता। बंगाल में शनिवार को पांचवें चरण के लिए वोट डाले गए। मतदान केद्रों के बाहर सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी रही। 295 सीटों वाली विधानसभा की 45 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस चरण में तृणमूल कांग्रेस के गौतम देव और ब्रात्य बसु, भाजपा के शमिक भट्टाचार्य और माकपा के अशोक भट्टाचार्य के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। पांचवे चरण में चुनाव आयोग बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पांचवें चरण का मतदान कराया गया। इस चरण में जलपाईगुड़ी की सात सीटों, कलिंपोंग की एक सीट, दार्जिलिंग की पांच सीटों, नदिया की आठ सीटों, उत्तर 24 परगना की 16 सीटों, पूर्व बद्र्धमान की आठ सीटों पर वोटिंग हुई।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में जलपाईगुड़ी के एक मतदान केंद्र पर टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपना वोट डाला है। वे वर्तमान में पश्चिम बंगाल के जाधवपुर से लोक सभा सांसद हैं।
– भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार चार बजकर 13 मिनट तक 69.40 फीसद वोटिंग हो चुकी है। राज्य के विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 45 सीटों पर मतदान आज जारी है।
West Bengal Election 2021 Voting Highlights:
– – भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार शाम पांच बजे तक 78.13 फीसद वोटिंग हो चुकी है। राज्य के विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 45 सीटों पर मतदान आज जारी है।
– बिधाननगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सब्यसाची दत्ता ने आरोप लगाया, ‘टीएमसी के गुंडों ने मुझे यहां नयापट्टी में रोका। वोटरों को भी मतदान केंद्र जाने से रोक रहे हैं।’
– पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 45 सीटों पर मतदान जारी हैं। दोपहर 1.30 बजे तक 54.67 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। इस दौरान जलपाईगुड़ी में सबसे अधिक 59.47 फीसद मतदान हुआ है। पूर्व बद्र्धमान में 58.13 फीसद, नदिया में 57.68 फीसद, दार्जिलिंग में 51.42 फीसद, उत्तर 24 परगना में 50.75 फीसद और कलिंपोंग 43.28 फीसद मतदान हुआ है।