ग्रैंड न्यूज़। देश में इस वक्त कोरोना का कहर जारी है. आम जनता के साथ साथ मनोरंजन जगत भी इसके चपेट में है. हालांकि तमाम परेशानियों के बाद भी हर साल की तरह इस साल क्रिकेट के महाकुंभ यानी आईपीएल का आयोजन किया जा रहा है. इस पर टीवी की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत (Rakhi Sawant) काफी नाराज हैं।
राखी सावंत ने जताई नाराजगी
राखी सावंत (Rakhi Sawant) अक्सर मजाकिया कमेंट ही करती नजर आती हैं. लेकिन इस बार राखी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे है आईपीएल मैच को लेकर नाराजगी जाहिर की है. राखी सांवत से पूछा गया कि वो मुंबई में चल रहे आईपीएल को फॉलो कर रही हैं या नहीं? इस पर राखी नाराज हो गईं और कहा कि, ‘वाह, मुंबई में लोग मर रहे हैं, हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई है और लोग यहां आईपीएल खेल रहे हैं. हम लोग छुप छुप कर गाड़ी में चल रहे हैं और लोग आईपीएल खेल रहे हैं, वाह’.
‘सब जा रहे हैं मालदीव’
राखी (Rakhi Sawant) ने आगे कहा कि, ‘वैसे मैं आप लोगों को बता दूं कि मुंबई में लोग ही नहीं हैं. मुंबई में लॉकडाउन है तो लोग छुट्टियां मनाने बाहर भाग गए हैं. सिर्फ मैं मुंबई में अकेली हूं. आपको और कोई नहीं दिखेगा क्योंकि सब लोग मुंबई छोड़कर चले गए है. सभी लोग इंजॉय कर रहे हैं. मालदीव जा रहे हैं और वहां के पानी में सारा कोरोना बहा कर चले आएंगे’.