कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते रोजाना मरीजों की सख्या में इजाफा हो रहा है। इस मद्देनजर देश के कई राज्यों में वीकेंड यानी साप्ताहिक लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसके अलवा, उत्तर प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, अब पर्यटन पर भी कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का असर दिखने लगा है। खबरों की मानें तो भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने देश के सभी स्मारकों, संग्रहालयों और संरक्षित स्थलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
इसका तात्पर्य यह है कि अब आप ताजमहल समेत सभी स्मारकों का दीदार 15 मई तक नहीं कर सकेंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अनुसार, 3693 स्मारक और 50 संग्रहालय 15 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान पर्यटकों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। वहीं, सोमनाथ मंदिर और पूरी जगन्नाथ मंदिर में रोजाना पूजा होगी, लेकिन श्रधालुओं को मंदिर में आने की अनुमति नहीं होगी।