सरकारी कोविड अस्पताल में वार्ड बॉय 2 इंजेक्शन बेचते पकड़ाया है। इसका खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित के परिजन ने 14 हजार रुपए देकर इंजेक्शन खरीदा। उसने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक मरीज के परिजन ने इंजेक्शन के लिए पहले जिला चिकित्सालय के कोविड वार्ड जाकर केंद्र प्रभारी से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इंजेक्शन नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया। बाद में चेतन नाम के वार्ड बॉय ने उनसे संपर्क किया। उसने 2 इंजेक्शन दिलाने का दावा किया। वार्ड बॉय ने प्रति इंजेक्शन के 18 हजार रुपए मांगे।
परिजन ने दो किस्तों में यह राशि उपलब्ध कराने की मांग की। पहली किस्त में 14 हजार रुपए दिए। इस पर वार्ड बॉय ने तत्काल 2 इंजेक्शन दे दिए। इसके बाद पीड़ित के परिजन सिटी कोतवाली पहुंचे। जहां वार्ड बॉय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली टीआई ने बताया, यूडीएस नाम की आउटसोर्स कंपनी का वार्ड बॉय है, जो जिला अस्पताल में 36 हजार में 2 इंजेक्शन लेकर बेच रहा था। वह मरीज के लिए इंजेक्शन लेकर आता था। इतने में यदि मरीज की मौत हो जाती, तो वह इंजेक्शन खुद रख लेता था। पुलिस ने आरोपी वार्ड बॉय चेतन पर धारा 379 सहित आपदा प्रबंधन की धाराओं में केस दर्ज किया है।