भिलाई। कोरोना के चलते किए गए लाकडाउन में पुलिस ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। ताकी कोई संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की जानकारी के बिना जिले में दाखिल न हो सके। लेकिन, शराब तस्करों के लिए लाकडाउन में भी जिले की सीमाएं खुली हुई हैं।
यही वजह है कि तस्कर गोवा से 18 पेटी शराब लेकर जिले में दाखिल हो गए। शहर में दाखिल होने के बाद तस्करों की गाड़ी खराब हो गई थी और वे दूसरी गाड़ी में शराब की पेटियों को शिफ्ट कर रहे थे। इसी दौरान गश्त पर निकली जामुल पुलिस की टीम ने उन्हें देख लिया और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्करी का मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
जामुल पुलिस ने शनिवार की सुबह हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ साईं मंदिर के पास से दो गाड़ियों में कुल 18 पेटी शराब जब्त किया है। पुलिस ने मौके से दो आरोपित एसीसी चौक जामुल निवासी राहुल राजभर (24) और सुंदर विहार कालोनी निवासी गगनदीप सिंह (24) को गिरफ्तार किया है।
वहीं मुख्य तस्कर कैंप-2 निवासी विशाल त्यागी मौके से फरार हो गया। तीनों आरोपित गोवा से गोवा ब्रांड की 18 पेटी शराब लेकर जिले में दाखिल हुए थे। 32 एकड़ हाउसिंग बोर्ड में साईं मंदिर के पास इनकी गाड़ी खराब हो गई। इसलिए वे लोग दूसरी गाड़ी में दारू की पेटियों की शिफ्ट कर रहे थे।
इसी दौरान पुलिस ने उन्हें देख लिया। गाड़ी लेकर भागने के दौरान विशाल त्यागी फरार हो गया। पुलिस ने दो कार और 18 पेटी शराब जब्त की है। जिसकी कुल कीमत 12 लाख 11 हजार 280 रुपये आकी गई है।