दिल्ली में कोरोना वायरस से हालात खराब हो रहे हैं। तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण अब कई सरकारी अस्पताल के बेड भरने की कगार पर हैं। हर दिन राजधानी में कोरोना के रिकॉर्ड केस मिल रहे हैं। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा राजधानी में हालात चिंताजनक हो गई है। स्थितियां हर दिन खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कुछ अस्पतालों में सिर्फ तीन से चार घंटों का ही ऑक्सीजन बचा है। वहं कुछ अस्पतालों में करीब 10 से 12 घंटों का की स्टॉक है। स्थिति चिंताजनक होने पर केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की डिमांड की गई है।
कोविड केयर सेंटर और अस्पताल का दौरा
इधर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल का दौरा किया। इसके साथ राधा स्वामी सत्संग ब्यास, छतरपुर का भी दौरा किया। इन्होंने बताया कि एक दो दिनों में 500 बेड और बढ़ा लिया जाएगा। वहीं अगले कुछ दिनों में 5000 बेड की सुविधा और तैयार हो जाएगी। बता दें कि दिल्ली में सरकार से लेकर प्राइवेट अस्पताल सभी में बेड लगभग भर चुके हैं। हर बेड पर 40 से 50 मरीजों की वेटिंग हो रही है। सीएम भी हालात पर चिंता जाहिर कर चुके हैं।