देश के ज्यादातर राज्य कोरोना की चपेट में है, इस महामारी की वजह से लगातार मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आलम यह है कि इसमें आम या फिर खास किसी को भी कोरोनावायरस नहीं बख्श रहा है। आए दिन यहां रिकाॅर्ड तोड़ मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं इस महामारी ने नेताओं को भी अपनी चपेट में लेना शुरु कर दिया हैै।
इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक मेवालाल चौधरी का भी कोरोना से निधन हो गया। आज सुबह ही पटना के एक हाॅस्पिटल में अंतिम सांस ली। मेवालाल चौधरी तारापुर विधान सभा सीट से जेडीयू के विधायक थे। तीन दिन पहले वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
आपको बता दें कि 2020 में तारापुर सीट से जीतने वाले मेवालाल चौधरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में जगह दी थी। उन्हें शिक्षा मंत्री बनाया गया था। विपक्ष ने दागी नेता को शिक्षा मंत्री बनाए जाने का मुद्दा उठाया था। विपक्ष के हंगामे के कारण मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनने के चंद घंटों के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।