नयी दिल्ली। देश में फैली कोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू करने जा रही है। डॉक्टरों के साथ आज हुई बैठक में पीएम मोदी ने 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की बात पर मुहर लगा दी है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया था सुझाव
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और पीएम मोदी के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर आहूत की गयी बैठक में यह सुझाव दिए थे की कोरोना से बचने के लिए अठारह वर्ष से अधिक आयु के लोगों की वैक्सीनशन प्रारम्भ की जाए।
डॉक्टरों के साथ आज हुई बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक साल से कड़ी मेहनत कर रही है कि देश के लोग अधिक से अधिक संख्या में कम से कम समय में वैक्सीन प्राप्त कर सकें।