ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी किस तेजी के साथ अपने पांव पसारते जा रहा है, इसका अंदाजा तो प्रदेश के बच्चे बच्चे तक को हो गया है। एक ही दिन में 16000 से ज्यादा नए मरीजों का मिलना इस छोटे से प्रदेश के लिए कम नहीं है। ऐसे में बीते महज 18 दिनों के आंकड़े किसी खौफनाक तस्वीर की तरह है।
बीते साल जब छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस ने दस्तक दी थी तब 10000 का आंकड़ा छूने में भी 3 महीने का वक्त लग गया था। इसके बाद 1 लाख के आंकड़े को छूने में भी प्रदेश को 6 महीने से ज्यादा का समय लगा था।
पर कोरोना की दूसरी लहर इतनी खतरनाक साबित होगी इसका अंदाजा नहीं था। अभी अप्रैल के केवल 18 दिन ही गुजरे हैं और संक्रमित हो का आंकड़ा लगभग दो लाख पहुंच चुका है। सिर्फ 1 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच ही 195896 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह आंकड़ा कहीं और से नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से प्राप्त हुआ है।
दिनांक कुल टेस्ट नए संक्रमित मौत संक्रमण दर
01 अप्रैल 40857 4617 25 11.29
02 अप्रैल 34075 4174 33 12.34
03 अप्रैल 40875 5818 31 14.23
04 अप्रैल 26911 5250 32 19.05
05 अप्रैल 40053 7202 38 16.48
06 अप्रैल 47973 9921 53 20.68
07 अप्रैल 42389 10310 53 24.37
08 अप्रैल 48743 10652 72 21.85
09 अप्रैल 46711 11747 63 25.14
10 अप्रैल 50156 14098 97 28.10
11 अप्रैल 40178 10521 82 26.18
12 अप्रैल 45997 13576 107 29.51
13 अप्रैल 53793 15121 109 28.10
14 अप्रैल 46528 14250 73 30.60
15 अप्रैल 53454 15256 105 28.54
16 अप्रैल 49584 14912 138 30.07
17 अप्रैल 53916 16083 138 29.82
18 अप्रैल। 42652 12345 170 28.94