ग्रैंड न्यूज, रायपुर। किसी भी देश की धड़कन युवा होते हैं इस बात को समूचा विश्व जानता है और समझता भी है। कोरोना के इस महाजंग में भारत के युवाओं की जान पर बन आई है, लिहाजा देश के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के युवाओं ई सुरक्षा के मद्देनजर ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ट्वीट के माध्यम से प्रस्ताव दिया था कि कोरोना के वैक्सीनेशन के लिए उम्र सीमा 45 की जगह 18 वर्ष की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरकार वैक्सीनेशन के लिए उम्र सीमा को घटाकर 18 वर्ष कर दिया है।
पीएम मोदी ने आज डॉक्टरों के साथ हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया कि देशभर में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। कोरोना के खिलाफ जारी इस महाजंग में युवाओं को वैक्सिनेट करने से यह माना जा रहा है कि देश में वैक्सीनेशन के साथ-साथ संक्रमण के दौर में भी कमी आएगी।