ग्रैंड न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़, देश या फिर विदेश या फिर यूं कहें कि पूरा विश्व, इस वक्त अगर किसी बात को लेकर हलाकान और परेशान हैं तो वह केवल और केवल कोरोना महामारी से छिड़ी हुई जंग और उससे निकलने की जद्दोजहद है।
विश्व भर के वैज्ञानिक इस महामारी से देश और दुनिया को बचाने के लिए हर तरह का प्रयोग कर रहे हैं। लगातार वैक्सीन को लेकर प्रयास जारी हैं, पर सच्चाई यह है कि कोरोना के खिलाफ सही मायने में पूरी दुनिया के पास कोई भी हथियार नहीं है।
भारत में इस वक्त दो तरह के वैक्सीन देश की जनता को लगाया जा रहा है। दावा भी किया जा रहा है कि जे वैक्सीन कारगर है लेकिन इसका प्रभाव तत्काल नजर नहीं आता। इसके लिए दोनों दोस्त लगने के बाद भी कम से कम डेढ़ माह का इंतजार करना पड़ता है।
इस कोरोना काल में संक्रमण की चपेट में आने से बचने के लिए घरेलू नुस्खे भी अपनाए जा रहे हैं। जिसमें हल्दी वाला दूध, हल्दी युक्त पानी, गिलोय का काढ़ा, अदरक-शहद सहित और भी बहुत कुछ शामिल है। इनमें से कई घरेलू नुस्खे वास्तव में कारगर भी साबित हुए हैं। गंभीर तौर पर संक्रमित व्यक्ति भी मुश्किल हालातों से उबरकर बाहर आ गया है।
कोरोना से बचने के लिए एक और भी घरेलू उपाय इन दिनों काफी ज्यादा प्रसारित हो रहा है। इसका यह वीडियो “ग्रैंड न्यूज” को भी प्राप्त हुआ है, जिसे साभार सहित आपके लिए प्रसारित किया जा रहा है। कहां जाता है “डूबते को तिनके का सहारा ही बहुत है”।
ऐसे में यदि यह घरेलू नुस्खा प्रदेश और देश की जनता के काम आ जाए, कोरोना के खिलाफ कोई बड़ा हथियार मिल जाए तो इससे अच्छी बात भला और क्या हो सकती है। यह नुस्खा प्याज और सेंधा नमक का है।
इसमें केवल ताजा प्याज को सेंधा नमक लगाकर उसका तत्काल सेवन करना है। कहा जा रहा है कि ऐसा करने के महज 15 मिनट बाद ही कोरोना के वायरस मर जाते हैं, विकसित नहीं होते। बहरहाल यह दावा तो नहीं, केवल प्रयोगधर्मिता पर आधरित है, जिससे भला यदि ना भी तो बुरा कुछ नहीं होगा।