ग्रैंड न्यूज, रायपुर। अप्रैल 2021 का आज 19वाँ दिन है। बीते 18 दिनों के भीतर प्रदेश भर में 1419 लोगों की मौत केवल कोरोना की चपेट में आने की वजह से हुई है। मौतों का यह आंकड़ा कितनी तेजी से बढ़ता जा रहा है, प्रतिदिन देखने में आ रहा है। कोरोना की वजह से प्रतिदिन होने वाली मौतें पूरी तीव्रता के साथ 200 के आंकड़े की तरफ बढ़ती चली जा रही है।
रविवार को राजधानी में जहां कोरोना की चपेट में आकर 67 लोगों ने तो पूरे प्रदेश में 170 लोगों की सांसे थम गई। यह मंजर कितना भयानक और खौफनाक हो गया है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता।
लाशों के ढेर के बीच अस्पतालों में हजारों लोगों को उपचार के लिए रखा गया है। उनके सामने होने वाली मौतें उनके मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है। ऐसे में इलाजरत लोगों की जान को बचाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है।
यह किसी एक दिन की बात होती तो शायद परिस्थितियों को सामान्य करना आसान था, पर सच्चाई यह है कि यह रोज का किस्सा है ऐसे में मेडिकल स्टाफ के सामने ना केवल चुनौती है बल्कि इससे उनका भी मनोबल टूटता जा रहा है।
प्रदेश में और भी लोग इस महामारी के शिकार ना हो, और उनके परिवार में किसी तरह का मातम ना हो इसके लिए जरूरी है कि प्रदेश भर के लोग अपने अपने घरों में रहकर एकजुट हो जाएं और इस भयंकर महामारी के खिलाफ अभियान चलाएं ताकि खुद के साथ परिवार और अपने प्रदेश वह देश को सुरक्षित रख सकें।